Wednesday, March 16, 2016

भारती एयरटेल – Bharti Airtel

भारती एयरटेल, जिसे पहले (BTVL) के नाम से जाना जाता था, अब भारत की दूरसंचार व्यवसाय आप्रेटरों की सबसे बड़ी कंपनी है.
यह अपनी दूरसंचार सेवाएं एयरटेल के ब्रांड तले प्रदान करती है और इसका नेतृत्व सुनील मित्तल (Sunil Mittal) करते हैं।यह कंपनी १४ सर्किलों में डीएसएल पर टेलीफोन सेवा तथा इंटरनेट की पहुंच भी उपलब्ध कराती है.
एयरटेल’ भारत में भारती एयरटेल ]द्वारा संचालित दूरसंचार सेवाओं की एक ब्रांड है। भारत में ग्राहकों की संख्या की दृष्टि से एयरटेल सेल्यूलर सेवा की सबसे बड़ी कंपनी है।भारती एयरटेल के पास एयरटेल ब्रांड का स्वामित्व है और अपने ब्रांड नाम एयरटेल मोबाइल सर्विसेज के नाम से जीएसएम (GSM) प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध कराती है: ब्राडबैंड तथा दूरसंचार सेवाएं, स्थिर लाइन इंटरनेट कनेक्टीविटी (डीएसएल तथा बंधक लाइन), लंबी दूरी की सेवाएं एवं उद्यम सेवाएं (कोरपोरेट के दूरसंचार परामर्श). देश के २३ सर्किल में यह अपना कार्य कर रही है और वित्तीय वर्ष २००७ तक वर्तमान आबादी की ७१% आबादी को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।
chart

0 comments:

Post a Comment