Wednesday, March 16, 2016

ब्लैकबेरी मैसेंजर (बीबीएम) -blackberry messenger(BBM)

bbm
ब्लैकबेरी मैसेंजर (बीबीएम) एक स्वाधिकृत इंटरनेट आधारित तत्काल दूत है. वीडियो टेलीफोनी आवेदन ब्लैकबेरी उपकरणों पर शामिल है

BBM से क्या क्या कर सकते हैं

  1. एंड्रॉयड, ब्लैकबरी और आईफोन पर दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं. यह हमेशा ऑन और कनेक्टेड रहता है.
  2. पढ़ लिए गए मैसेज और डिलीवर हो चुके मैसेज को R’s और D’s कैटेगरी में अलग-अलग देखा जा सकता है.
  3. फोटो, वीडियो, डॉक्युमेंट और ऑडियो शेयर कर सकते हैं.
  4. ‘इमॉटिकॉन्स’ के जरिए हर इमोशन एक्सप्रेस कर सकते हैं.
  5. प्राइवेसी भी पुख्ता है क्योंकि आप ही तय करते हैं कि अपनी जानकारी कैसे शेयर करेंगे. आपकी आइडेंटिटी को सुरक्षित रखने के लिए यह फोन नंबर या ईमेल के बजाए पिन नंबर का इस्तेमाल करता है.
  6. ग्रुप चैट भी कर सकते हैं. आपके बीबीएम कॉन्टैक्ट लिस्ट से बाहर के ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं.
  7. तस्वीरों और एनीमेटेड तस्वीरों (जीआईएफ इमेज) के जरिए अपनी प्रोफाइल सजा सकते हैं.

0 comments:

Post a Comment