Wednesday, March 16, 2016

ईरान देश के बारे में जाने – Know More About Iran Country In Hindi

map_of_iran

इसे सन १९३५ तक फारस नाम से भी जाना जाता है । इसकी राजधानी तेहरान है और यह देश उत्तर-पूर्व में तुर्कमेनिस्तान, उत्तर में कैस्पियन सागर और अज़रबैजान, दक्षिण में फारस की खाड़ी, पश्चिम में इराक और तुर्की , पूर्व में अफ़ग़ानिस्तान तथा पाकिस्तान से घिरा है । यहां का प्रमुख धर्म इस्लाम है तथा यह क्षेत्र शिया बहुल है। बेबीलोन के समय (4000-700 ईसापूर्व) तक पार्स प्रान्त इन साम्राज्यों के अधीन था। जब 550 ईस्वी में कुरोश ने पार्स की सत्ता स्थापित की तो उसके बाद मिस्र से लकर आधुनिक अफ़गानिस्तान तक और बुखारा से फारस की खाड़ी तक ये साम्राज्य फैल गया। ईरान का प्राचीन नाम पार्स (फ़ारस) था और पार्स के रहने वाले लोग पारसी कहलाए, जो ज़रथुस्त्र के अनुयायी थे। ईरान की अर्थव्यवस्था तेल और प्राकृतिक गैस से संबंधित उद्योगों तथा कृषि पर आधारित है।
यह अरब सागर के उत्तर तथा कैस्पियन सागर के बीच स्थित है और इसका क्षेत्रफल 16,48,000 वर्ग किलोमीटर है जो भारत के कुल क्षेत्रफल का लगभग आधा है । इसकी कुल स्थलसीमा ५४४० किलोमीटर है और यह इराक(१४५८ कि.मी.), अर्मेनिया(३५), तुर्की(४९९), अज़रबैजान(४३२), अफग़ानिस्तान(९३६) तथा पाकिस्तान(९०९ कि.मी.) के बीच स्थित है
राजधानी: तेहरान
राष्ट्रपति: हसन रूहानी
मुद्रा: ईरानी रियाल
सुप्रीम नेता: अली खमेने
सरकारी भाषा: फ़ारसी भाषा
जनसंख्या २००७ जनगणना: ७०,४९५,७८२
क्षेत्रफल कुल : १,६४८,१९५ किमी
ईरान देश में देखने के लिए अछे अछे प्लेसेस निचे दिए गए है.

पर्सेपोलिस

persepolis

मिलाद टावर

milad tower

इमाम रेज़ा श्राइन

shrine-imam-reza-01-500

लाके उर्मिया

urmiastranded-ship2011-09-01_l

गोलेस्तान पैलेस

GOLESTANPALACE

0 comments:

Post a Comment