ब्लूटूथ एक हाई स्पीड वायरलेस टेक्नोलोजी है जो की लैपटॉप, मोबाइल फोन और इसी तरह की इलैक्ट्रोनिक डिवाइस को एक दूसरे को डाटा भेजने के इस्तेमाल की जाती है. ब्लूटूथ डाटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भेजने के लिए इस्तेमाल होता है. ब्लूटूथ के जरिये डाटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भेजने की दूरी 32 फीट यानी 10 मीटर तक की होती है ब्लूटूथ के जरिये डाटा की स्पीड 1 mbps तक की होती है. ब्लूटुथ शब्द डैनिश या स्वीडिश शब्द ब्लाटांड का अंग्रेजी रुपांतरण है, इसके लोगो में दसवीं सदी में डेनमार्क के राजा हेराल्ड के दस्तखत के इनिशियल्स भी हैं. इस टेक्नॉलॉजी का जन्म 1994 में टेलीकॉम कंपनी एरिक्सन द्वारा हुआ था. इसके तहत शॉर्ट वेबलेंथ रेडियो ट्रांसमिशन का इस्तेमाल करते हुए डाटा को एक उपकरण से दूसरे उपकरण में ट्रांसफर किया जाता है. इसके जरिए एक बार में कई उपकरणों को भी कनेक्ट किया जा सकता है.
ब्लूटूथ क्या है ?-What is Bluetooth ?In Hindi
ब्लूटूथ एक हाई स्पीड वायरलेस टेक्नोलोजी है जो की लैपटॉप, मोबाइल फोन और इसी तरह की इलैक्ट्रोनिक डिवाइस को एक दूसरे को डाटा भेजने के इस्तेमाल की जाती है. ब्लूटूथ डाटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भेजने के लिए इस्तेमाल होता है. ब्लूटूथ के जरिये डाटा को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में भेजने की दूरी 32 फीट यानी 10 मीटर तक की होती है ब्लूटूथ के जरिये डाटा की स्पीड 1 mbps तक की होती है. ब्लूटुथ शब्द डैनिश या स्वीडिश शब्द ब्लाटांड का अंग्रेजी रुपांतरण है, इसके लोगो में दसवीं सदी में डेनमार्क के राजा हेराल्ड के दस्तखत के इनिशियल्स भी हैं. इस टेक्नॉलॉजी का जन्म 1994 में टेलीकॉम कंपनी एरिक्सन द्वारा हुआ था. इसके तहत शॉर्ट वेबलेंथ रेडियो ट्रांसमिशन का इस्तेमाल करते हुए डाटा को एक उपकरण से दूसरे उपकरण में ट्रांसफर किया जाता है. इसके जरिए एक बार में कई उपकरणों को भी कनेक्ट किया जा सकता है.
Thanks for bluetooth information
ReplyDelete