अगर आपके पास हैं samsang smartphone तो आप पैटर्न लॉक या नंबर लॉक ज़रूर लगाते होंगे। लेकिन कभी अगर आप पासवर्ड भूल गये और recovery password भी भूल गए तो ऐसे समय में आपको रिपेयरिंग वाले को मोबाइल देके बनवाना पड़ता होगा जबकि ये बहुत ही आसान हैं। आपको अपना Hard reset करना होगा। जो आप खुद ही घर पर कर सकते है। और आपका पैसा समय दोनों बाख जायेगा। तो चलिए देखते है क्या स्टेप अपनाने होंगे इसके लिए।
1) हार्ड रिसेट से पहले फोन को ऑफ करें।
2) उसके बाद फोन के पावर बटन के साथ वॉल्यूम अप/वॉल्यूम डाउन बटन का इस्तेमाल करें।
3) कुछ सेकेंड के उपरांत रिबूट का ऑप्शन दिखेगा।
4) यहां डिलीट ऑल यूजर डाटा ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करने पर फोन का सारा डाटा डिलीट तो होगा ही किंतु आपकी समस्या का समाधान भी हो जाएगा।
0 comments:
Post a Comment